धनबाद /झरिया /असलम अंसारी / हनुमानगढ़ी बनियाहिर में बनियाहिर नागरिक मंच की ओर से भगवान श्री कृष्ण जन्म महोत्सव के शुभ अवसर पर 24 घंटे अखंड हरी कीर्तन का आयोजन अमित कुमार नोनिया के नेतृत्व में सम्मान हुआ। आखंड हरी कृतन में दो व्यास का आगम हुआ 1,श्री चंदू पासवान व्यास, भौरा 2,बेनी व्यास ,फूलती बाद ,झरिया, ।वंचित मुक्ति मोर्चा के झारखंड प्रभारी रामा शीश चौहान द्वारा दोनो व्यास को वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया। आखण्ड हरी कृतन को सफल बनाने में, मोहन चौहान, मनोज निराला, दीनानाथ चौहान, धीरन चौहान ,चंदन चौहान, श्री राम चौहान, दिनेश चौहान, नीतीश कुमार, अभिनाश कुमार, संजय चौहान,संदीप चौहान, विजय शर्मा,सचिन कुमार , सुरेश चौहान, अर्जुंबप्रसाद, श्री कांत चौहान,दिवाकर चौहान मोहन पासवान, रवि कुमार, अशोक पंडित, शंकर सिंह, बाल्मिकी प्रसाद, राजा राम चौहान, महेश चौहान, सुभाष प्रसाद, सुरेंद्र विश्वकर्मा,बपप्पू सिंह, शैलेंद्र सिंह, प्रेम बच्चन दस, नीतीश चौहान, एवम समस्त हनुमागरीह के लोग।