कोरोनाकाल के दौरान विद्यार्थियों को हो रही असुविधा को लेकर गुरुकुल निदेशक ने लिखा सीएम को पत्र

सरायकेला / गुरुकुल के निदेशक और राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के यूथ सेल, झारखण्ड प्रदेश के आईटी कोऑर्डिनेटर गजेंद्र नाथ चौहान ने राज्य में कोरोना काल में विद्यार्थियों को हो रही समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए उचित समाधान हेतु आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य के स्कूलों में समग्र शिक्षा अभियान के तहत कंप्यूटर लैब बनाने की प्रक्रिया को जल्द पूरी करने पर सरकार को जल्द पहल करना चाहिए ।अधिकतर राज्यों में बीएड कॉलेजों में, 2021-23 सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है लेकिन झारखंड में नामांकन प्रक्रिया अब तक शुरू नही हुई है जिसके कारण बहुत सारे विद्यार्थी चिंतित है,अतः सरकार को शीघ्र ही नामांकन प्रक्रिया शुरू करवाने पर पहल करना चाहिए । 2019-21 सत्र के आईटीआई के विद्यार्थियों का अभी तक परीक्षा हुई नही है इसको ध्यान में रखते हुए सरकार इंटरनल परीक्षा के आधार पर विद्यार्थियों को प्रमोट करवाने की जल्द पहल करना चाहिए। राज्य में अधिकतर सरकारी स्कूलों में शिक्षकों का पद रिक्त है जिस वजह से ऑनलाइन कक्षा भी व्यवस्थित ढंग से नहीं चलने के कारण विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।अतः सरकार इस विषय को गंभीरता से लेते हुए जल्द स्कूलों में रिक्त पदों को भरने की पहल करें ।आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के बहुत सारे विद्यार्थी शुल्क के कारण नामांकन फॉर्म भर नहीं पा रहे हैं अतः राज्य सरकार परीक्षा फॉर्म की राशि में कटौती करने की जल्द पहल करें ताकि विद्यार्थी फॉर्म भर पाएं।उन्होंने आग्रह करते हुए कहा है कि सरकार को इन सभी बातों पर विचार करते हुए झारखंड के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण हेतु सकारात्मक पहल करनी चाहिए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *