श्री राधाकृष्ण प्रेम मंदिर मे कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

लोयाबाद/ लोयाबाद थाना क्षेत्र के एकडा वर्कशॉप स्थित श्री राधाकृष्ण प्रेम मंदिर मे कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से सोमवार को मनाया गया।अहले सुबह से भक्तों का ताँता लगा हुआ था।आचार्य श्री सुरेंद्र हरि दास जी ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाया जा रहा है, छपनभोग,महाआरती,और रात्रि मे विशेष पूजन समपन्न किया जाऐगा।कार्यक्रम को सफल बनाने धमेंद्र स व,अयन कुमार, सुशील विश्वकर्मा, राहुल शर्मा,शम्भु केवट,सुरज कुमार ,सतिश कुमार आदि का अहम् योगदान रहा है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *