कांड्रा / कांड्रा रेलवे रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज निर्माण का कार्य शुरू हो गया है । इससे यात्रियों के साथ ही आम लोगों में हर्ष की लहर है। यात्रियों में चिर प्रतीक्षित मांग पूरे होने से खुशी देखते ही बन रही है। विदित हो कि फुटओवरब्रिज की निर्माण की मांग को लेकर प्रकाश कुमार राजू, स्वर्गीय दुर्गा तियु ज्योति तियु के नेतृत्व में धरना एवं रेल चक्का जाम का आयोजन किया जा चूका है ज्ञात हो की पूर्व मुखिया सह पंचायत समिति सदस्य होनी सिंह मुंडा,ईश्वर चंद्र भुई सूर्य प्रकास इत्यादि लोगों के द्वारा भी पूर्व में भी ज्ञापन सौंपा गया था आप को बताते चले स्थानीय सांसद गीता कोड़ा एवं पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा के द्वारा डीआरएम चक्रधरपुर को मांग पत्र सौपा गया था । ज्ञापन सौप कर फुट ओवर ब्रिज और यात्री सुविधा बहाल करने के लिए मांग की गई थी । अब सब कुछ ठीक -ठाक रहा तो दो महीने के अंदर उक्त स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज बनकर तैयार हो जायगा।
कांड्रा जंक्शन पर बन रहे फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य 50 फीसदी पूरा कर लिया गया है आज निरीक्षण के कर्म में मंडल रेल अभियंता संतोष कुमार ने यह बातें कहीं स्थानीय लोगों की चीर प्रतीक्षित लंबित मांग पर रेल प्रशासन की ओर से एक बड़ी पहल शुरू की गई है इसके तहत कांड्रा जंक्शन पर एफओबी का निर्माण कार्य किया जा रहा है । कांड्रा स्टेशन के ऊपर से सड़क ओवरब्रिज की मांग वर्षो पुरानी है वर्तमान में दो सौ 40 फीट लाहकोठी की ओर जाने के लिए कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है किंतु रेलवे की ओर से फूट ओवरब्रिज के निर्माण से कई गांव को आपस में जोड़ने में सहूलियत होगी जंक्शन पर बनने वाला यह एफओबी बड़ा फुट ओवर ब्रिज होगा रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस एफओबी से कांड्रा टिकट काउंटर से लाहकोठी होकर जाने वाली रास्ता से 35 गांव आपस में जुट जाएगी कांड्रा वासियों के लिए यह बहुत बड़ी सौगात है रेलवे लाइन पार करने की समस्या से उन्हें हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाएगी आप को बता दे की कांड्रा स्टेशन टिकट काउंटर से सात नंबर लाइन पार लाहकोठी गांव तक फुट ओवर ब्रिज बन रही है