कनकनी कोलियरी कांटा घर के समीप रामअवतार आउटसोर्सिंग कंपनी के उत्खनन क्षेत्र में धारा 144 का उलंघन करता   सैकडो स्थानीय ग्रामीणों ने धरना पर बैठ गये

लोयाबाद/ बीसीसीएल एरिया पाँच क्षेत्र के  कनकनी कोलियरी कांटा घर के समीप रामअवतार आउटसोर्सिंग कंपनी के उत्खनन क्षेत्र में शांति व्य्वस्था के मध्यनजर जिला प्रशासन के द्वारा धारा 144 लगाया गया था।जिसका उलंघन प्रशासन के सामने सोमवार को  सैकडो स्थानीय ग्रामीणों ने रोजगार की मांग को लेकर जमकर विरोध प्रर्दशन करते हुए धरना पर बैठ गये। ।काफी जदोजहद के बाद पुलिस के पदाधिकारियों के पहल पर लोयाबाद थाना में कंपनी प्रंबधन तथा ग्रामीणों के बीच वार्ता हुआ।संतोषजनक वार्ता के बाद आन्दोलन समाप्त हो गया । 
 बताया जाता है कि आज सुबह लगभग  11बजे हरेंद्र चौहन, विशाल वर्नवाल, राहुल चौहान के नेतृत्व में कंनकनी क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीण रैयत तथा पूर्व आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत  सैकड़ों मजदूर  जुलुस निकालकर मदनाडीह होते हुए कनकनी कांटा घर आउटसोर्सिंग कंपनी के कैंप कार्यालय पहुंचकर उग्र प्रर्दशन किया गया। लोयाबाद थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू दलबल के साथ मौके पर तैनात थे।उन्होने प्रर्दशनकारियों को माईक से चेतावनी देते हुए कंपनी कार्य स्थल के आसपास क्षेत्र में लगे धारा144 का उलंघन नही करने की अपील किये। परंतु ग्रामीणों ने कार्य स्थल के समीप जाकर धरना पर बैठ गए । धरना का नेतृत्व करते हुए राहुल चौहान ,हरेन्द्र चौहान एवं विशाल वर्णवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि जब तक ग्रामीणों को नियोजन तथा रैयतो को मुआवजा आउट र्सोसिंग  प्रबंधन नहीं दे देती है तब तक हम लोग यहां किसी भी सूरत में काम चलने नहीं देंगे ! जिसके बाद प्रशासन की ओर से पहल कर  लोयाबाद थाने में ग्रामीणों और आउटर्सोसिंग प्रबंधन , बीसीसीएल प्रबंधन के बीच प्रशासन की मौजूदगी मे काफी गरमा गहमी के साथ वार्ता हुई ।जिसमें वार्ता में ग्रामीणों की ओर से नियोजन तथा मुआवजा की माँग रखा गया । जिस पर कंपनी प्रबंधन की ओर से अश्वास जिसके बाद प्रशासन की ओर से पहल कर  लोयाबाद थाने में ग्रामीणों और आउटर्सोसिंग प्रबंधन , बीसीसीएल प्रबंधन के बीच प्रशासन की मौजूदगी मे काफी गरमा गहमी के साथ वार्ता हुई ।जिसमें वार्ता में ग्रामीणों की ओर से नियोजन तथा मुआवजा की माँग रखा गया । जिस पर कंपनी प्रबंधन की ओर से अश्वासन दिया गया कि इस मामले में कंपनी के वरीय प्रबंधन से वार्ता कर जल्द ही दुबारा ग्रामीणो के साथ वार्ता किया जायेगा । जिस पर ग्रामीण नेता मान गये और  आन्दोलन समाप्त कर दिया गयासुद्दीन । उधर कंपनी भी आज पूर्व घोषित र्कायक्रम के तहत काम चालु करने वाली थी उस पर रोक लगा दी है । वार्ता में कंपनी के ओर से रणधीर कुमार, सूरज सिंह, कनकनी कोलियरी एजेंट बी के झा, प्रबंधक संतोष चौधरी, ग्रामीणों की ओर से अरूण चौहान, ईम्तियाज् अहमद,रैयत की ओर से ललिता देबी,खेदनी महतमाईन ,कृष्णा मल्लाह, काँग्रेस पार्टी की ओर से राजकुमार महतो असलम मंसूरी आदि शामिल थे। प्रशासन की ओर से केन्दुआ थाना प्रभारी बिनोद उराँव, लोयाबाद थाना प्रभारी चुन्नू मूरमूर , पुटकी थाना प्रभारी सरोज कुमार सिंह ,एंव उपेन्द्र यादव आदि शामिल थे ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *