बांकसाही में अनुसूचित जाति श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

सरायकेला / सरायकेला प्रखंड अन्तगर्त बांकसाही ग्राम स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्राँगण में अनुसूचित जाति श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मंगलवार को हुआ।दो दिवसीय इस श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय जमशेदपुर के तत्वावधान में किया गया।इस अवसर पर बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी श्री राज किशोर गोप ने अपने संबोधन में कहा कि अनुसूचित जाति श्रमिकों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति अत्यन्त दयनीय है।गरीबी,अशिक्षा एवं नशाखोरी जैसी ज्वलन्त सामाजिक बुराइयों से इस समाज के लोग वर्षों से ग्रसित हैं।शिक्षा की भारी कमी के कारण जागरूकता का अभाव है।इसलिए इस समाज के लोगो के जीवनं में गुणात्मक परिवर्तन का औसत दर संतोषजनक नहीं है जिसका मुख्य वजह अशिक्षा है।परिणामस्वरूप इस वर्ग के लोग केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित रह रहे हैं। इसलिए जरूरी है इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से इन्हें उचित जानकारी देकर इनके दैनिक जीवन मे सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है और इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए बोर्ड लगातार कार्य कर रही है।
आगे श्री गोप ने कोरोना महामारी पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों से टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया तथा भविष्य में आने वाले तीसरी लहर के प्रति आगाह किया एवं इस रोग से बचने हेतु जरूरी सुझाव दिया।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि जगत किशोर प्रधान ने अपने सम्बोधन में बोर्ड के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से ग्रामीणों में जागरूकता का संचार होगा तथा वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित होंगे। इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम लोगों के प्रगति तथा मार्गदर्शन में अत्यंत सहायक सिद्ध हो सकता है।कार्यक्रम में तारापद साह सेवानिवृत्त शिक्षक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रम शक्ति को जागरूक कर उन्हें विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का बोर्ड का अथक प्रयास अत्यन्त सराहनीय है।इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम लोगों को नई दिशा तथा गति देने में मील का पत्थर साबित हो सकता है। बोर्ड अपने कार्यक्रमों के माध्यम समाज के सबसे निचले पायदान में खड़े लोगों को ऊपर उठाने हेतु संकल्पवद है जो राष्ट्रीय हित में जरूरी है।कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक श्री हेमसागर प्रधान ने किया । उन्होंने जीवन ज्योति बीमा योजना,आयुष्मान भारत योजना, कौशल विकास योजना,असंगठित श्रमिक डाटा बेस में यूनिवर्सल एकाउंट नंबर हेतु निबन्धन प्रक्रिया, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से जानकारी दिया। इस कार्यक्रम में कुल 40 महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को बोर्ड की ओर से 2 दिन का दैनिक भत्ता 500 रु उनके बैंक खाते में डी बी टी योजना के तहत प्रदान किया जाएगा । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गौड़ सेवा संघ के वरिष्ठ सदस्य प्राण किष्ठो प्रधान,देवाशीष ग्वाला,वार्ड सदस्य मुगली देवी,प्रह्लाद हरिजन आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *