उप विकास आयुक्त ने किया इटाकुदर में मनरेगा तथा पीएमएवाइ(जी) के योजनाओं का निरीक्षण

सरायकेला / उप विकास आयुक्त सरायकेला खरसावां श्री प्रवीण कुमार गागराई के द्वारा सरायकेला प्रखंड के पंचायत इटाकुदर में योजनाओं की गुणवत्ता एवं बेहतर क्रियान्वयन के लिए मनरेगा तथा PMAY (G) के योजनाओं का निरीक्षण किया गया। उप विकास आयुक्त ने बताया की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु area officer app के माध्यम से योजनाओं का निरीक्षण कर निरीक्षण प्रतिवेदन अपलोड किया जाना है । जिसके लिए नियमित क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा है। जिससे विभिन्न स्तरों पर किए जा रहे कार्यों के गुणवता ,उपयोगिता, बेहतर रख रखाव आदि सुनिश्चित किया जा सके। निरिक्षण क्रम में उप विकास आयुक्त के साथ एपीओ डीआरडीए, बीपीओ सरायकेला एवं अन्य उपस्थित रहें।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *