भौगोलिक परिवेश में आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है ; रामा शीश चौहान

, धनबाद। झरिया असलम अंसारी। धोकड़ा पंचायत भवन में वंचित मुक्ति मोर्चा द्वारा महिला सिलाई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता श्री हेमंत रवानी सह, वार्ड मेंबर्स सुनील महतो जी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि झारखण्ड प्रभारी, रामा शीश चौहान उपस्थित हुए। सिलाई प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए, श्री चौहान ने कहा आज के भौगोलिक परिवेश में आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है। केवल सरकार के भरोसे नहीं रहना चाहिए, वंचित समाज को को पिछड़ने का कारण हमलोग सरकार से उम्मीद लगाके बैठे रहते है, सरकार हेम रोजगार देगा तो हम रोजगार करेंगे,।सोच को बदलना होगा, सरकार से हम नही लेंगे बल्कि हमलोग सरकार को देंगे। जब तक हमलोग अपना सोच को नही बदलेंगे तब तक हमारा विकास नहीं होगा सरकार किसी का भी बने, सभी वंचित समाज की महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निः शुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिलाकर सभी को रोजगार से जोड़ने का मुहिम चला रहा हु कई जगह हमारी योजगान का लोग लाभ भी ले रहे है रोजगार के साथ साथ शिक्षा में जागृति लाने के लिए निः शुल्क कोचिंग की भी व्यवस्था करा रहा हु। शिक्षा ही एक एसा रास्ता है जहां से सभी तरह का विकास की मंजिल तक पहुंच पाएंगे।देश को विकास करने का जिम्मेदारी केवल सरकार की नही है हम सब की जिम्मेदारी है और यह तभी संभव होगा जब हालोग ,शिक्षा, ओर रोजगार को हम हर घर पर पहुंचाएंगे।

रोजगार शिविर में उपस्थित, राधा रानी मंडल, रेखा मंडल, संगीता महतो, मंजू महतो सुनीता बौरी , रेशमा बीबी, शाम खातून, जोया प्रवीण, सबरी देवी, सावित्री कुमारी, रहना खातून, शालमा बीबी, उषा देवी, दुर्गा देवी, मंजू कुमारी, लक्ष्मी देवी, कौशल्या देवी, तारा बाउरी, राधा बौरी, प्रतिमा कुमारी, बेबी रॉय, संध्या रॉय, निशा आचार्य, इत्यादि।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *