सिन्दरी / गौशाला बाउरी बस्ती स्थित हनुमान मंदिर को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। जिला विद्यार्थी संपर्क प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल धनबाद महानगर, सोनू सिंह के अनुसार सेल प्रबंधन और आउटसोर्सिंग कंपनी देवप्रभा ने मंदिर को नजरंदाज कर लोगों की भावनाओं को आहत किया है। मंदिर कभी भी जमींदोज हो सकता है और सेल प्रबंधन हो या देवप्रभा कंपनी, किसी ने धार्मिक भावनाओं को नहीं समझा है। सोनू सिंह के अनुसार जो मांगें उन्होंने मंदिर को लेकर रखीं हैं वो भी कंपनी पूरा करना नहीं चाहती।
कंपनी ने क्या कहा
देवप्रभा कंपनी की तरफ से बात करते हुए अमित बाउरी ने कहा कि ये मंदिर कंपनी के कार्यक्षेत्र के अधीन है। इस वजह से मंदिर को तो वहां से स्थानांतरित करना ही होगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी इस मामले में 1 लाख रुपए मंदिर स्थानांतरित करने व प्राण प्रतिष्ठा के लिए भुगतान करने को तैयार हैं। मगर उनके अनुसार बजरंग दल ने बेवजह इस मामले को राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया है जो ठीक नहीं है।
स्थानीय लोगों ने कहा
स्थानीय लोगों ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक धार्मिक मामला है और धर्म किसी एक का विशेष नहीं होता। इस मामले पर सभी एक साथ बैठक कर अगर बातचीत से कोई रास्ता निकाल लें तो यही सबसे उत्तम समाधान होगा।