सरायकेला / श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के अधीन कार्य करने वाली राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशालय जमशेदपुर द्वारा सरायकेला खरसावां जिले के बेरोजगार महिला पुरुषों को रोजगार के लिए जागरूक किया जा रहा है ।राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशालय द्वारा सरायकेला खरसावां जिले के कई प्रखंडों में जागरूकता कार्यक्रम के जरिए अधिक से अधिक लोगों को रोजगारोन्मुखी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है।बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक हेमसागर प्रधान ने बताया कि जिले के सरायकेला , राजनगर एवं खरसावां प्रखंड में बेरोजगार युवक-युवतियों के साथ-साथ श्रमिकों को स्किल डेवलपमेंट के विभिन्न योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि वे आर्थिक सह सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ें।इस दौरान श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर श्रमिकों को प्रशिक्षण के साथ-साथ केंद्र तथा राज्य सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है ताकि श्रमिकों को केंद्र सह राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके ।