धनबाद\कतरास / “नो हेलमेट – नो पेट्रोल” व “नो सीट बेल्ट – नो पेट्रोल” के इस स्लोगन को धनबाद कोयलांचल की जनता ने मजाक बना दिया है.वरीय पुलिस कप्तान के निर्देश का ना तो वाहन सवार ना ही पेट्रोल पंप के कर्मी पालन कर रहे है.mtg इसकी टोपी उसके सर और उसकी टोपी इसके सर वाली कहावत पूरे कोयलांचल में चरितार्थ हो रही है.पेट्रोल पंप पर बगैर हेलमेट के तेल लेने पहुंचे लोगों ने तेल लेने के लिए एक-दूसरे से हेलमेट मांग कर तेल भरवाया.इसमें पेट्रोल पंप ने भी खूब मदद की.हेलमेट नहीं लेकर चलने वाले और लोगों के लिए पेट्रोल पंप पर ऐसी कई तरह की मुकम्मल व्यवस्था देखी जा रही है.हेलमेट उधार नहीं मिलने पर बोतल की व्यवस्था भी पंप पर मौजूद थी.बोतल लेकर आइए बगैर हेलमेट का तेल ले जाइए इस जुगाड़ तंत्र की व्यवस्था को सुधारने की जरूरत है.इसके लिये सभी को आगे आना होगा.