धनबाद /(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) शहर के हीरापुर हटिया बाजार में शुक्रवार आधी रात एक दुकान मैं शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई. यह आग इतनी तेज थी की देखते-देखते एक से दूसरे दूसरे से तीसरे इसी तरह 10 से 12 दुकानों को अपने अग्नि की चपेट में ले लिया वहीं स्थानीय लोगों ने जब दुकानों से आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई. वहीं स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना लोगों ने अग्नि विभाग तथा दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कॉपी घंटों मशक्कत के दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाया. आग के लपेटे के कारण हजारों लाखों के नुकसान होने का दावा किया जा रहा है फिलहाल इस आग से कितनी लाखों का नुकसान होने का पता नहीं चल पाया है वही
धनबाद के हीरापुर बाजार में कई दुकानें हैं. जहां रात दिन में लोगों की काफी भीड़ उमड़ती है फिलहाल इस घटना से किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है वही मौके पर धनबाद विधायक राज सिन्हा व पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल पीड़ित दुकानदारों से मिले जहां उन्होंने जिला प्रशासन से राहत दिलाने का आश्वासन दिया गया