धनबाद। झरिया। असलम अंसारी। बीसीसीएल न्यू कॉलोनी में आज अजगर सांप लगभग 5 फीट देखा गया जिसे देखते ही लोगों में काफी हड़कंप मच गया। सांप देखते ही लोगों में काफी भीड़ हो गया और उसे पकड़ने के लिए काफी लोगों ने प्रयास किया तब जाकर सांप को किसी तरह से निकाला गया बाद में उसे देखने के बाद अजगर का बच्चा देखा गया और उसे एक गमला में पकड़ कर रखे हुए हैं लोगों ने बताया कि इसे वन विभाग को सौंप दिया जाएगा। सांप लगभग 4 5 फिट का है और अजगर का बच्चा है उससे पहले भी कई साल पहले इस क्षेत्र में अजगर का बच्चा पाया गया था इससे स्पष्ट रूप से पता चलता है कि इस क्षेत्र में बड़ा सांप भी है फिलहाल उसे वन विभाग को सौंप दिया जाएगा।
Categories: