बेमेतरा/छत्तीसगढ़/ कोरोना का असर हुआ फीका बाजार सजी राखियों से। लोगों की उमड़ी भीड़ कल बंधेंगे भाइयों के कलाई में रक्षा सूत्र बंधन। हर वर्ष की भांति सावन महीने की समाप्त होने पर भादो महा के प्रथम दिन राखी का त्यौहार मनाया जाता है। जहां भाइयों की कलाई में राखी बांधकर उनकी लंबी आयु उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते हुए बहन कलाइयों में रक्षा सूत्र बांधते हैं। राखियों के बाजार में लोग जमकर भीड़ लगाकर खरीदने लगे कई लोगों के मुंह में मास्क भी नहीं था कई दुकानदार बिना मास्क के ही राखियां भेज रहे थे लोगों में कोरोना का भय नही । जिला मुख्यालय के नवीन बाजार में राखियां की बाजार सजी राखिया खरीदने के लिए लोग भीड़ लगाकर राखी खरीदने लगे। वहीं लोगों में सोशल डिस्टेंस देखने को नहीं मिला साथ ही कई ग्राहक ऐसे भी थे जिनके मुंह में मास्क नहीं था। कई दुकानदार बिना मास्क के ही राखियां भेज रहे थे। तीसरी लहर को खुला निमंत्रण दे रहे भीड़ पिछले वर्ष कोरोनावायरस संक्रमण के चलते फीका रहा राखी का त्यौहार इस बार इस बार अनलॉक डाउन होते ही बाजारों में भीड़ उमड़ने लगी।