सरायकेला / खरसावां प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार द्वारा शुक्रवार को प्रखंड कर्मियों को सदभावना दिवस की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अधिकारी एवं प्रखंड कर्मियों ने जाति, धर्म,सम्प्रदाय, क्षेत्र, भाषा आधारित किसी भी प्रकार का भेदभाव किए बगैर समस्त आमजनों की एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने एवं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के समस्याओं का बातचीत और संवैधानिक तरीके से सुलझाने की शपथ ली।मालूम हो कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिवस सदभावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। सद्भावना दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य हिंसा को समाप्त कर देश की कौमी एकता अखंडता को बरकरार रखना है। भाषा का भेदभाव किए बिना सभी नागरिकों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करना है।कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार बीपीओ रानो बशके , रोजगार सेवक – सुजीत प्रधान , दिवाकर महतो, देवेन्द्र कुमार गुरुप्रसाद सिंह मुंडा , तारा मानी कंडियांग, अशोक नायक , सुचंद माझी, रूपचन्द महतो, कृष्णा महतो, दिवाकर महतो, कंप्यूटर ऑपरेटर – बिकाश कुमार , शिवा बेहरा , स्वरूप दाश , श्यामलेन्दु दाश , आशीष कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे।