धनबाद /(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) धनबाद के बलियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोलमारा में पुलिस ने आज आचौक छापेमारी कर बड़े दिनों से चल रहे अवैध कोयला कारोबार का पर्दाफाश किया वही गोलमारा के अंदर एक घना जंगल से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया है. सूत्रों के अनुसार धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक एसएसपी के निर्देश पर सिंदरी अंचल डीएसपी और बलियापुर थाना के पुलिस की संयुक्त छापेमारी की गयी है. जिसमें भारी मात्रा में अवैध कोयला को दूर गोलमारा के जंगल में जमीन में गड्ढा कर रखा गया था. वही लोगों का कहना है कि कोयले की भारी मात्रा मिला है लगभग 30 से 40 टन कोयला छिपाकर रखा गया था. इस कोयले को रात के अंधेरे में ट्रक में लोडिंग कर गोविंदपुर और बरवाड़ा के भट्ठा में दीया जाना था
बलियापुर थाना क्षेत्र के गोलमारा में काला कोयला खेल बराबर की जा रही थी मगर वहां सुध लेने वाला कोई नहीं था लेकिन आज छापेमारी से पुलिस को बड़ा हाथ लगा है यहां से प्रतिदिन 2 से 3 ट्रक कोयला लोर्ड होकर भट्ठा भेजा जाता था. वहीं मौके पर बलियापुर थाना प्रभारी गोपाल चंद्र घोषाल ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.