धनबाद/तोपचाची ।तोपचाची थाना क्षेत्र अंतर्गत लोकबाद पंचायत सचिवालय के समीप खेत में पिछले कई सप्ताह से पुलिस की सहयोग से अवैध कोयला डिपू का संचालन धड़ल्ले से किये जा रहे है। कतरास इलाके से स्टीम कोयला साइकिल टेम्पू आदि वाहनों के जरिये डिपू में इकठा किया जाता है।और रात के अंधेरे ट्रकों के जरिय बाहर की मंडियों में फर्जी कागजातों के सहारे सप्लाई किया जा रहा है।धंधे में शामिल लोग ताल ठोक कर कहते हैं कि वरीय अधिकारियों तक मैनेज है । इस लिए इन धंधे बाजो को कानून का भय नहीं है। बताते है कि स्थानीय कुछ लोगों को मजदूर के रूप में सहयोग लेकर धनबाद इलाके के एक कारोबारी द्वारा यहां धंधा चलाया जा रहा है ।आश्चर्यजनक बात यह की ग्राम पंचायत सचिवालय में पंचायत के चुने हुए प्रतिनिधि रोज बैठते हैं, पंचायत सचिव अपना कार्यालय चलाते हैं।इनके नजर के सामने अवैध कारोबार चलाया जा रहा है।इसके बावजूद भी लोगो ने प्रशासन को अवगत कराने में परहेज करते आ रहे हैं।या कहे एक तरह से सहयोग करते आ रहे हैं।पूछे जाने पर ग्रामीण एवम पंचायत प्रतिनिधि दबी जुबान कहते हैं कि पुलिस की ही सहयोग से अवैध कारोबार चलाया जा रहा है तो फिर किसे शिकायत किया जाय। ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई है परन्तु पुलिस द्वारा कार्रवाई नही किये गए।