आज़ाद नगर में शहरी स्वस्थ्य केंद्र की जरूरत – गोवर्धन यादव
धनबाद ।भूली।(संवाददाता : मधुकांत सहाय ) भूली आज़ाद नगर के सरकारी स्कूल में गोवर्धन यादव के सौजन्य से श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 162 लोगों का पंजीकरण किया गया।
मौके पर गोवर्धन यादव ने बताया कि आज़ाद नगर में स्वस्थ्य सुविधा का घोर अभाव है। नगर निगम शहरी स्वस्थ्य केंद्र की सुविधा की योजना तो है। मगर राजनीतिक इच्छाशक्ति के अभाव में वार्ड 17 के लोग वंचित रहे हैं। गोवर्धन यादव ने कहा कि वार्ड 17 में स्वस्थ्य केंद्र की जरूरत है जहां छोटी बीमारी का इलाज हो सके और लोगों को भटकना न पड़े।
गोवर्धन यादव ने कहा कि वार्ड 17 की हमेशा से उपेक्षा की गई है। स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण तो किया गया मगर आज तक एक भी चिकित्सक का पदस्थापना नही किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय के मार्केटिंग हेड रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि नेत्र जांच शिविर में जिन लोगों को मोतियाबिंद की समस्या पाई गई है। स्वास्थ्य कार्ड व आधार कार्ड की आहर्ता के साथ सभी का निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा।