अफगानिस्तान के काबुल में फंसा बेरमो निवासी बबलू , पत्नी ने भारत सरकार से लगाई पति के सकुशल वापसी की गुहार

बबलू ने व्हाट्स-एप कर परिजनों को बताया गोली की आवाज सुनकर खड़े हो जाते है रोंगटे

बोकारो/ अफगानिस्तन के काबूल में बेरमो का बबलू फंस गया है. बबलू इसी साल जून महीने में काम करने के लिए काबूल गया था. वहां के बिगड़े हालात के बाद वह अपने वतन लौटना चाहता है। उसकी घर वापसी की मुश्किलें बढ़ने से घरवाले भी चिंतित है। बबलू की पत्नी लाखो देवी ने पीएम नरेंद्र मोदी को ट्वीट करके अपने पति की सकुशल वापसी की मांग की है।

16 अगस्त को ही बबलू की वापसी का टिकट था ,लेकिन काबूल हवाई अड्डे पर भारी भीड़ के कारण और अफरा-तफरी की वजह से नहीं लौट पाया. बबलू अपने परिजन से व्हाट्स-एप के जरीए बात कर काबूल के हालात की जानकारी दी है.

बबलू का परिवार बेरमो के गांधीनगर थाना क्षेत्र के संडेबाजार स्थित गोदो नाला के निकट रहता है. इस संबंध में बबलू के भाई लालबाबू और उसकी पत्नी लाखों देवी ने ट्वीट कर पीएम मोदी और सीएम हेमंत से बबलू की वापसी की गुहार लगाई है.

बताया जा रहा है कि बबलू वहां एक निजी कंपनी में काम करता है.बबलू ने अपने परिजनों को बताया कि वह काबूल हवाई अड्डा के निकट ही एक मकान में रह रहा है. उसके साथ उतरप्रदेश के तीन और भी साथी हैं, जो एक ही घर में डर के साये में रह रहे हैं.

उन्होंने बताया कि बीच- बीच मे गोली की आवाज सुनाई देती है, जिसके कारण डर और भी बढ़ जाता है. तालिबानी लड़ाके उस इलाके में भी आते हैं और कहते हैं कि जब तक कमाडंर का कोई आदेश नहीं आता, तब तक कोई हरकत नहीं करेगा. उन्होंने बताया कि दूतावास में भी संपर्क करने का प्रयास किया गया है, लेकिन वहां कोई सुनने वाला नहीं है. वे शीध्र ही सरकार से सुरक्षित वतन वापसी चाहते हैं.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *