आजसू पार्टी ने निकाला सामाजिक न्याय मार्च

सिन्दरी /(संवाददाता : सिद्धार्थ पाण्डेय) शुक्रवार को गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बाघमारा विधानसभा के हरिणा बस्ती में आजसू पार्टी बाघमारा प्रखण्ड कमिटि द्वारा प्रखण्ड अध्यक्ष राकेश गयाली के नेतृत्व में ओ. बी. सी. को 27% आरक्षण सुनिश्चित करने को लेकर सामाजिक न्याय मार्च निकाला गया। न्याय मार्च में मुख्य रूप से केन्द्रीय समिति सदस्य सह जिला सांसद प्रतिनिधि रामा शंकर तिवारी मौजूद थें। श्री तिवारी ने कहा कि केन्द्रीय समिति के निर्देशानुसार आजसू पार्टी द्वारा पूरे झारखंड प्रदेश में 27% आरक्षण को लेकर सामाजिक न्याय मार्च निकाला जा रहा है एवं मुख्यमंत्री के नाम विभिन्न गाँवों से आम जनता द्वारा स्मरण पत्र एकत्रित कर मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। श्री तिवारी ने यह भी कहा कि झारखंड में पिछड़ा वर्ग आज भी विकास कार्य को लेकर उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। झारखंड में पिछड़ा वर्ग का सर्वांगीण विकास हेतू आजसू पार्टी के सुदेश कुमार महतो ही एकमात्र विकल्प हैं।
पिछड़ा वर्ग को सभी सत्ताधारी दल ने आज-तक छलने का काम किया है। आजसू पार्टी उनके हक और अधिकार के लिए संघर्ष करेगी।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि मनीश सिंह, प्रखण्ड सचिव प्रेम कुमार तिवारी, राजेश उरांव, आशीष तिवारी, विजय दसौंधी, मुकेश कुमार महतो, पिंटू चौहान, सुनील कुमार रवानी, ललन रजक, गोल्डन तिवारी, जितन नापीत, टिंकू गयाली, विक्रम सोनार, करमचंद रजवार, मनसा भुईया, सींटू गयाली, अभिषेक रजवार, राजीव सिंह, जनार्दन गोप, ईश्वर राय, मनोज पाण्डेय, संजय राय, विवेक गयाली, राहुल महतो, अशोक पाण्डेय, अरुण कुमार, सागर राय, नीतेश कुमार, रोहित हांसदा, दीपक रजवार, मंटु रवानी, शंकर रवानी, विजय रवानी, जग्गू रवानी, रूपेश रवानी, इत्यादी मौजूद रहें।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *