धीक्षक ने किया फुल ड्रेस रिहलसल परेड़ का निरीक्षण, तिरंगे को दी सलामी

सरायकेला / 75 वें. स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य समारोह की तैयारी को लेकर शुक्रवार को भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में अंतिम फूल ड्रेस पूर्वाभ्यास हुआ। फूल ड्रेस रिहलसल परेड़ का उपायुक्त श्री अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक सरायकेला श्री आनंद प्रकाश ने निरीक्षण किया। परेड के निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान उपायुक्त व एसपी ने मुख्य समारोह के कार्यक्रम हेतु किए जा रहें तैयारीयों की जानकारी प्राप्त कर कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने एवं परेड से संबंधित कई दिशा – निर्देश दिए।इस दौरान उपायुक्त ने जिलेवासियों, को जिला प्रशासन की ओर से 75वे स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम बधाई दी। उन्होंने कहा कोविड 19 को लेकर बदली हुई परिस्थिति में स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निदेशो का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया जायेगा, कोविड को ध्यान में रखते हुए फेस मास्क एवं सेनीटाइजर की समुचित व्यवस्था रखा जायेगा। उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण (कोविड-19) को देखते हुए मुख्य कार्यक्रम से बच्चों (दस वर्ष से नीचे) एवं बुजूर्गों (60 वर्ष से उपर) को दूर रखा गया है। वही सभी का ख्याल रखते हुए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डीसी सरायकेला फेसबुक हैंडल के माध्यम से किया जायेगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावां श्री आंनद प्रकाश ने जिले वासियों को 75 वें स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दी। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कोविड संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा प्राप्त दिशा निदेशो का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा इस बार भी परेड में किसी भी विद्यालय के बच्चे शामिल नहीं होंगे। परेड में केवल पुलिस बल के चार प्लाटून एवं होम गार्ड के एक प्लाटून शामिल होंगे।
मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मास्क व पारस्परिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। सीमित संख्या में ही लोग कार्यक्रम स्थल पर शामिल होंगे।मौके पर उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन, नजारत उप सम्हारता, गोपनीय प्रभारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *