हर्ल प्रबंधन से मिला वाम जनवादी संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल

सिन्दरी /(संवाददाता : सिद्धार्थ पाण्डेय) वाम जनवादी संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मंडल सिंदरी शहर एवं आसपास के गांव के विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को लेकर एफसीआईएल एवं हर्ल प्रबंधन से मिला, व निम्नलिखित मांगें रखीं।

  1. सिंदरी नगर में स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बंद पड़े एफसीआई अस्पताल के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा गया था। जिसे तत्काल दिया जाए ताकि सिंदरी नगर वासियों के साथ-साथ अगल-बगल गांव के विस्थापित एवं प्रभावित परिवारों को भी स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।
  2. लीज धारी VSS कर्मियों के विधवाओं एवं आश्रितों से तथाकथित आवास खाली कराने का तूग्लती आदेश को तत्काल रद्द किया जाए। आवास का लीज उनके परिवारिक सदस्यों के नाम रिन्युवअल किया जाए।
  3. पूर्व में कार्यरत VSS कर्मचारियों को दिए गए आवास लीज उनके परिवारिक सदस्यों एवं आश्रितों के नाम 99 वर्ष के लिए नवीकरण किया जाए।
  4. सिंदरी नगर में स्थित एफसीआई के खाली आवासों को उस में रह रहे एफसीआई, पीडीआईएल, एचएफसी, के भूतपूर्व कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों को तथा बैंक, पोस्ट ऑफिस, एलआईसी, व्यवसायिक, एवं विस्थापिकों को स्थाई लीज में लेने का अवसर दिया जाए। लीज पर देने से एफसीआई की राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।
  5. एफसीआई सिंदरी के प्रति पड़े कृषि फार्म को विस्थापितों के समूह को कृषि कार्य हेतु लीज पर दिया जाए।
    6 .हर्ल प्रबंधक सिंदरी शहर एवं आसपास के आबादी के लिए सिंदरी बस्ती स्थित एकमात्र मोक्ष धाम (शमशान घाट) पर जन सुविधा उपलब्ध कराएं। पानी, बिजली मोक्ष धाम जाने का रास्ता आवश्यक सेड, घाट, शव जलाने का स्थल, यथाशीघ्र निर्माण कराएं। आज श्मशान घाट की स्थिति बहुत ही दयनीय है।
    प्रतिनिधि मंडल में मासस के युवा नेता बबलू महतो, नगर सचिव राजीव मुखर्जी, सीपीआईएम के किसान नेता सुबल मलिक, विश्वजीत महतो, सीपीआईएमएल के नेता कृष्णा महतो और किशुन महतो शामिल हुएं।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *