खरसवां/ स्वामी विवेकानंद नि:शक्त योजना एवं अन्य सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ खरसवां एवं कुचाई प्रखण्ड के दिव्यांग विद्यार्थियों को नहीं मिल पा रहा है कारण उनके पास दिव्याग प्रमाण पत्र का न होना है । इस संबंध मे लोक कल्याण के कार्यों मे हमेशा अग्रणी भूमिका निभाने वाले खरसवाँ विधानसभा के स्वास्थ्य ,चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत खूंटी लोकसभा क्षेत्र सांसद प्रतिनिधि अमित केशरी ने कहा की उपरोक्त दोनों प्रखण्ड अंतर्गत 473 दिव्यांग विद्यार्थी हैं जिनमे से आधे से भी कम विद्यार्थियों का ही प्रमाणपत्र बन पाया है। दिव्याग प्रमाण पत्र जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल सरायकेला मे बनाया जाता है परंतु आर्थिक तंगी सह घोर गरीबी के कारण खरसवां एवं कुचाई प्रखण्ड के दिव्यांग विद्यार्थी अपना प्रमाण पत्र बनवाने सरायकेला स्थित सादर अस्पताल नहीं जा पाते हैं जिस कारण उन्हे सरकारी योजनाओं के लाभ से बँचित होना पड रहा है । सांसद प्रतिनिधि अमित केशरी ने दिव्याग विद्यार्थियों के उक्त समस्या पर ध्यानाकृष्ट करते हुए उपायुक्त महोदय सरायकेला – खरसवां को समस्या से अवगत कराते हुए एक मांग पत्र सौंपा है। उपायुक्त को सौंपे पत्र मे उन्होंने खरसवां एवं कुचाई प्रखण्ड मे दिव्याग विद्यार्थियों के लिए शिविर लगा कर प्रमाण पत्र जारी करवाने के लिए आग्रह किया है,जिससे की दिव्याग विद्यार्थियों को सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके। उक्त दोनों प्रखण्ड के दिव्यांग विद्यार्थियों मे बधिर,मानसिक दिव्यांग,अस्ति दिव्यांग,बहु दिव्याग,लो विजन दिव्यांग आदि के विद्यार्थी शामिल हैं।