धनबाद। झरिया /असलम अंसारी। एकराम मैराज हाल , मिल्लतजंग, पांड्रपाला धनबाद, में फाइडौसी मेमोरियल वेलफेयर एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा फ्री नेत्र जांच शिविर का आयोजन धनबाद प्रखण्ड अली वेलफेयर फाउंडेशन अध्यक्ष,सह,सचिव अब्दुल जब्बार के नेतृत्व में सम्पन्न हुई,। उद्घाटन करता, अली वेलफेयर फाउंडेशन के झरखंखन प्रभारी रामा शीश चौहान, सम्मानित अतिथि, धनबाद डालस प्रतिनिधि, हेम राज चौहान, गोविंदपुर प्रखण्ड अध्यक्ष, अब्दुल काज़ी, समाज सेवी अनिल चौहान, उपस्थित हुए।
फ्री नेत्र जांच शिविर को उद्घाटन करते हुए, श्री रामा शीश चौहान ने कहा, आज का कार्यकर्म के मुख्य अतिथि, झारखण्ड विधान सभा के सचेतक, सह टुंडी विधायक माननीय श्री मथुरा प्रसाद महतो जी थे ले किन झारखण्ड राज्य सरकार के मुख्य मंत्री माननीय श्री हेमंत सोरेन के आदेश पर पुनः रांची जाना पड़ा ओर मुझे अपना प्रतिनिधि के रूप में कार्यकर्म को उद्घाटन करना पड़ा। माननीय विधायक जी दुवार जनाब अब्दुल जब्बार को सम्मान पत्र भेजे है सम्मान पत्र और फूलो से अब्दुल जब्बार साहब को सम्मानित करते हु । श्री चौहान ने कहा अली वेलफेयर फाउंडेशन के ओर से तन , मन, ओर धन से भी अब्दुल जब्बार के साथ खड़ा रहूंगा, फिरदौसी वेलफेयर एजुकेशन ट्रस्ट के माध्यम से और अली वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से फ्री शिक्षा , रोजगार प्रशिक्षण, को व्यवस्था करके सभी को आत्मनिर्भर बनाऊंगा और रोजगार दिलाऊंगा जब तक वंचित समाज का विकास नहीं होगा तब तक ना समाज, न राज्य, ओर ना देश विकास की राह पर चल पाएगा, हम लोग सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर वंचित समाज के उत्थान में लगे हुए है , जान कार के आभाव में हमारे वंचित समाज के लोग सरकारी लाभ नहीं ले पा रहा है हमलोग छोटा, छोटा सेमिनार लगा के वंचित समाज के लोगो को सरकार द्वारा चलाया जा रहा योजना को बताते है और पदाधिकारियों से मिलकर लाभ दिलाते है