सिन्दरी /(संवाददाता : सिद्धार्थ पाण्डेय) रविवार को सिन्दरी – धनबाद ट्रेन के पुनः परिचालन पर भारतीय जनता पार्टी सिन्दरी के पूर्व नगर अध्यक्ष सह: धनबाद ग्रामीण जिला कार्यसमिति सदस्य श्री विजय सिंह, युवा मोर्चा के ग्रामीण जिला मीडिया प्रभारी राजेश चौधरी के द्वारा रोहड़ाबांध सांसद आवासीय कार्यालय में आशीष सिंह को भव्य स्वागत किया गया।
आशीष सिंह एवं उनकी पूरी टीम के द्वारा ट्रेन परिचालन की मांग को लेकर रेलगाड़ी जिन स्टेशनों पर लगती थी वहां के समीपवर्ती गांव में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया गया। साथ ही लोगों का हस्ताक्षर भी लिया गया था और मांग पत्र रेल प्रबंधन को सौंपते हुए अविलंब ट्रेन चलाने की मांग की गई थी। इस मुहिम को जून महीने के अंतिम सप्ताह से अप्रत्यक्ष रूप से अंजाम दिया जा रहा था। युवा टीम ने सैकड़ों किलोमीटर की पदयात्रा कर 1000 लोगों का हस्ताक्षर और बयान इकट्ठा किया था, जो सीनियर डीसीएम को सौंपा गया था।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से, सिन्दरी विधानसभा क्षेत्र के सोशल मीडिया प्रभारी मोहित मिश्रा, रासबिहारी पाठक, मुन्ना कुमार, मनोज कुमार, अभाविप के अंकित मिश्रा उपस्थित थे।