सरायकेला/ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन को लेकर गौड़ समाज क्षेत्रीय कमेटी,महालिमोरुप के तत्वावधान में श्री कृष्ण भक्तों के साथ जगन्नाथपुर गांव में रविवार को एक बैठक की गई। मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष सरायकेला प्रखंड के मुरूप पंचायत अंतर्गत जगन्नाथपुर गांव में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजन सह मेला का आयोजन किया जाता है।इस श्री कृष्ण जन्माष्टमी सह मेला के साथ क्षेत्र के हज़ारों लोगों की आस्था सह भक्ति जुड़ी हुई है।
इस संबंध में रविवार को हुए बैठक की जानकारी देते हुए गौड़ समाज क्षेत्रीय कमेटी के कोषाध्यक्ष हेमसागर प्रधान ने बताया कि बैठक मे
सर्वप्रथम वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से रक्षा एवं बचाव हेतु टीकाकरण पर जन जागरूकता लाने पर चर्चा किया गया। तत्पश्चात आगामी 30 अगस्त को मनाई जाने वाली श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा अर्चना के संदर्भ में चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि कोविड 19 को लेकर जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रात्रि 9 बजे से सादगी पूर्वक श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा अर्चना की जाएगी जो मध्यरात्रि श्री कृष्ण जन्म के पश्चात समाप्त हो जाएगी।। दूसरे दिन प्रातः विशेष पूजा अर्चना के बाद शाम 6 बजे पंडितों पुजारियों द्वारा श्री कृष्ण आरती की जाएगी तत्पश्चात सादगी से भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति का विसर्जन स्थानीय जलाशय में कर दिया जाएगा।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लगने वाले सात दिवसीय मेला का आयोजन कोरोना संकट के कारण इसबार भी नही किया जाएगा। मौके पर गौड़ समाज के क्षेत्रीय कमेटी महालिमोरूप सह पूजा कमेटी के अध्यक्ष नीलसेन प्रधान,कार्यकारिणी अध्यक्ष कृष्ण कुमार प्रधान,सचिव नागेश्वर प्रधान, उप सचिव जगन्नाथ प्रधान, कोषाध्यक्ष हेमसागर प्रधान, उप कोषाध्यक्ष विष्णु प्रधान आदि मौजूद रहे।