बारिश के कारण गरीबों की आशियाना पर लगी ग्रहण

0 Comments

धनबाद /(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) भूली थाना क्षेत्र के अंतर्गत भूली ए ब्लॉक स्थित राजो देवी तथा उषा देवी का मिट्टी का मकान इंद्र देवता के क्रोध से घर की दीवार गिरने की स्थिति बन चुकी है 2 दिन पूर्व मूसलाधार बारिश होने का कारण घर की दीवार भीगने के कारण दीवार अचानक गल गई और दीवाल गिरने की स्थिति बन गई है उस घर में लगभग 20 परिवार उस आशियाने के नीचे गुजर बसर करते हैं पर इंद्र भगवान के क्रोध से उनकी आशियाना अब गिरने के कगार पर है आलम यह है कि उस परिवार में जीवन यापन करने वाला कोई नहीं है उनके घर पर चार बच्चे हैं पर वह बहुत ही छोटे छोटे हैं उनकी रोजी-रोटी एक छोटी सी गूमटी से चलती थी रोज कमाना रोज खाना उनका दिनचार्य गुजरती है लाल कार्ड से महीने महीने राशन प्राप्त कर अपने घर को चलाती है आज उस गरीब घर की महिला सभी से गुहार लगाकर थक चुकी है मगर उनकी गुहार सुनने वाले कोई नहीं था

वार्ड नंबर 16 पार्षद प्रत्याशी दीपक महतो इस मौके पर पहुंचकर उस घर की दीनाचार्य और उनकी कष्ट को देखा और समझा और उस गरीब परिवार को सहायता करने की बात कहीं उन्होंने कहा जहां तक हम से सहायता हो यह करने के लिए सक्षम हो उनकी यह महानता कार्य देख कर उस गरीब घर का मुख पर प्रसंता उत्पन्न हुई और उसके कार्यों को स्थानीय लोग सहाराना किया

वही मौके पर कॉन्ग्रेस के जिला महामंत्री गंगा बाल्मीकि जी भी उपस्थित थे उन्होंने भी जहां तक संभव हो मदद करने की बात कहीं
इस मौके पर मौजूद सभी स्थानीय उनकी मदद करने के लिए आगे बढ़े मोहम्मद फिरोज समाजसेवी अरुण मंडल राजेश विश्वकर्मा गोपाल मंडल तथा अन्य लोग उनकी सहायता के लिए आगे बढ़े

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *