धनबाद। झरिया/ असलम अंसारी/ “जनवादी लेखक संघ” पीस एंड जॉय हेटली बांध में एक सभा का आयोजन कर कहानी सम्राट प्रेमचंद्र को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की सभा की अध्यक्षता कर रहे सीपीआईएम के नेता शिव बालक पासवान ने उनके चित्र पर सर्वप्रथम श्रद्धा सुमन अर्पित किए उसके बाद सभी भव्यमान लोगों ने प्रेमचंद्र की तस्वीर पर अर्पित कर श्रद्धांजलि दी बाद में कार्यक्रम को संचालित करते हुए इम्तियाज बिनअजीज अजीज ने प्रेमचंद की कहानीयों पर अपनी बात रखी मौके पर डॉ हसन निजामी ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला, नारायण प्रोफ़ेसर चक्रवर्ती ने कहा कि प्रेमचंद्र आज भी प्रासंगिक है किसान आज भी अपने हक हकूक के लिए आंदोलनरत है, डॉक्टर यूनुस फिरदोसी, श्री संतोष ने भी अपने विचार व्यक्त किए, मौके पर जियाउर रहमान, मंटू दा और कई साहित्य प्रेमी उपस्थित थे।