,धनबाद। झरिया/ असलम अंसारी। पश्चिम बंधा बस्ती , में वंचित मुक्ति मोर्चा, अली वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर ताज़ा श्रीमती सारदा राय, निरसा विधान सभा अध्यक्ष के नेतृत्व में वंचित महिलाओ को स्वरोजगार बनाने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद, झारखण्ड प्रभारी रामा शीश चौहान उपस्थित हुए।
प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए झारखण्ड प्रभारी रामा शीश चौहान के कहा समाज, या देश को आगे बड़ाना है तो सभी को स्वरोजगार को अपनाना होगा स्वरोजगार ही एक ऐसा रास्ता है जिस रास्ते पर चल कर हम अपने परिवार, समाज, राज्य, या देश को उत्थान किया जा सकता हैप्रशिक्षण को संचालित करने के लिए कमिटी का गठन किया गया है,अध्यक्ष श्रीमती मंजू राय, सचिव, श्रीमती यमुना राय, कोषाध्यक्ष, श्रीमती रीता राय, सक्रीय सदस, बरती राय, बिजोल राय, मीना राय, सावित्री देवी, रीना राय, श्रीमती मेनका राय, रोहानी राय, ,
पूर्णिमा राय, ममता टुड्डू, सेमोनी सोरेन, सुबुली टुड्डू, आरती सोरेन, आत्मनिर्भर बनकर जब हमलोग स्वरोजगार करेंगे और देश को समय पर टैक्स देंगे तभी देश या राज्य विकास करेगी आप लोगो के द्वारा टैक्स जो जमा करते है देश या राज्य उसी टैक्स के सहारे विकास होता हैं हमलोग अच्छे देश की नागरिक बनकर देश की विकास में योगदान करे ।आप लोगो के सहयोग से ही देश विकास की ओर आगे बड़ेंगे, जब देश आगे बडेंगे तभी हम वंचित समाज का विकास होगा।