मनोज कुमार चौधरी ने किया फ़ाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम का उद्घाटन

0 Comments

फाइलेरिया विलोपन हेतु एमडीए कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी

सरायकेला / राष्ट्रीय वेक्टर रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला मलेरिया नियंत्रण समिति द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायकेला में फाइलेरिया विलोपन हेतु एमडीए कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि फाइलेरिया बीमारी मच्छर के काटने से फैलती और इसके लक्षण 5 से 15 साल बाद तक दिखते हैं। फाइलेरिया विलोपन राष्ट्रीय कार्यक्रम है इससे पोलियो, कुष्ठ की तरह पूरे राष्ट्र में फाइलेरिया रोग को मिटाने में मदद मिलेगी।अतःहम सभी जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाकर आम लोगों को फ़ाइलेरिया रोधी दवा खाने के लिए प्रेरित करना चाहिए साथ ही अपने निकटतम केंद्र पर स्वयं दवा की एक खुराक अवश्य लेनी चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉक्टर संगीता केरकेट्टा जितेंद्र कुमार महतो, एमटीएस राजेश वर्मा एमपीडब्ल्यू श्रीमती शारा वारला, सीएचडी सुश्री प्रभा महतो एएनएम श्री विकास महतो कंप्यूटर ऑपरेटर सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *