भुइया समाज उत्थान समिति द्वारा पांडेश्वर विधान सभा के टीएमसी विधायक माननीय श्री नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती जी का सम्मान समारोह

0 Comments

झारखण्ड प्रभारी वंचित मुक्ति मोर्चा, के रामा शीश चौहान उपस्थित हुए

धनबाद। झरिया असलम अंसारी। भुइया समाज उत्थान समिति द्वारा पांडेश्वर विधान सभा के टीएमसी विधायक माननीय श्री नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती जी का सम्मान समारोह, उखड़ा कमिटी हॉल उखड़ा आसनसोल पश्चिम बंगाल में श्री संटू कुमार भुइया के नेतृत्व में सम्पन हुआ। मुख्य रूप से ,मनोज यादव, दक्षिण बंगाल प्रभारी हिंदी प्रकोष्ठ , झारखण्ड प्रभारी वंचित मुक्ति मोर्चा, के रामा शीश चौहान उपस्थित हुए ।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए झारखण्ड प्रभारी रामा शीश चौहान ने माननीय विधायक जी अनुरोध किया हमारे वंचित समाज ,राजनीत, शैक्षणिक, ओर सामाजिक के क्षेत्र में काफी पीछे है, आज बंगाल में टीएमसी की सरकार है बहुत उम्मीद से लोग जिताए है, उस उम्मीद पर आप की सरकार खरा उतरे यही मैं शुभकामना देता हु। हम वंचित समाज के सामने रोजी रोटी की बहुत बड़ी समस्या है। जिसके कारण गरीबी की दल,दल में समाए हुए है आप उस दल,दल से निजात दिलाने का योजना बना कर हम वंचित समाज का कल्याण करे, लोगो को आप से बहुत उम्मीदें लगाकर बैठे है। मैं मंच के मध्यम से पश्चिम बंगाल के मुख्य मंत्री माननीय श्रीमती ममता बनर्जी (दीदी) से मांग करता हु वंचित समाज के बच्चा एवम बच्चियों को उच्च शिक्षा निः शुल्क किया जय, किंयो की गरीबी के कारण आगे की पढ़ाई नहीं पद पाते है , । बाबा डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जी ने एक नारा दिए है पदो ओर लाड़ो, जब तक हम पड़ेंगे नही तब तक मैं अपना हक और अधिकार के लिएं लड़ नही पाएंगे, आज बंगाल में रोजगार की घोर अभाव है नया ,नया, कल कारखाना को लगाकर हमारे बेरोजगार वंचित समाज के लोगो को रोजगार देने का काम करेंगे, जब हमारी आर्थिक आमदनी बढ़ेंगे, तभी हमारे जीवन में उजाला की रोशनी हम अपनी बच्चो को दे पाएंगे, राजनीत के क्षेत्र में भी हमारी अधिकार मिले ,ताकि सामाजिक क्षेत्र में हमलोग को सम्मान मिले, क्यों की जिस समाज में राजनीत की विकास नहीं हुई उस समाज का उत्थान नही हो सका , सामाजिक उत्थान के लिए राजनीत की चेतना बहुत जरूरी है,
सम्मान समारोह को संबोधित करने वाले, पवन भुइया, राज नंदन भईया, कमलेश नोनिया, अजय भुइया, शंकर भुइयां, लक्ष्मण भुइया, धर्मेंद्र भुइयां,हरे राम यादव, सिंटू कुमार भुइया, इत्यादि ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *