केन्द्र सरकार भी समय से वैक्सिन उपलब्ध नहीं करा रही : प्रशांत दूबे

0 Comments

सिन्दरी /(संवाददाता : सिद्धार्थ पाण्डेय) कांग्रेस नेता प्रशांत दूबे ने धनबाद जिले में चलाए जाने वाले वैक्सिनेशन प्रोग्राम को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना का पहला टीका जो मई – जून में लगा था उस वक्त सिर्फ को वैक्सिन लग रहा था और अब सिर्फ कोविशील्ड उपलब्ध है, जो सही प्रबंधन नहीं है। पहला डोज लिए हुए काफी समय हो गया व दूसरे डोज का समय भी बीत चुका है परन्तु प्राबंधन ने जैसी व्यवस्था की है उसमें कई लोगों को दूसरे डोज से वंचित रहना पड़ रहा है।
केन्द्र सरकार भी समय से वैक्सिन उपलब्ध नहीं करा रही, व स्थानीय प्रबंधन भी ठीक से वैक्सिनेशन प्रोग्राम नहीं चला रही है। यह केंद्र/राज्य सरकार की गैर इरादतन जान से खिलवाड़ का मामला है। को वैक्सीन का डोज धनबाद जिला में आने पर सभी वैक्सीन सेंटर पर समानुपातिक रुप से देने पर व्यवस्था बेहतरीन तरिके से संचालित हो सकता था, जिसमें हल्ला हंगामा भी नहीं होता न भिड़ लगती ‌। हल्ला हंगामा के लिए स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार है जिसमें सुधार की जरूरत है। सिंदरी में और अन्य सभी वैक्सिनेशन केंद्र पर को वैक्सीन के दुसरे डोज को जल्द से जल्द उपलब्ध कराना चाहिए नहीं तो उससे किसी जान माल के नुकसान के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय/केंद्र सरकार/राज्य सरकार जिम्मेदार होंगे। बहुत हीं दुर्भाग्यपूर्ण है वैक्सीन समुचित मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पाना। लोगों का मरना सरकार के लिए एक नंबर/आंकड़ा है। कुछ कांग्रेस के और वरिष्ठ नेताओं को भी वैक्सिनेशन प्रोग्राम से शिकायत है, उन्हें भी दूसरी डोज उपलब्धता में कमी के कारण नहीं लग सकी है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *