धनबाद/ आज कई दिनों बाद आल नोबिलियंस एलुमनाई एसोसिएशन – (ए न ए ए – टी जी) धनबाद चैप्टर के यूथ कोर मेंबर्स ने आगामी वर्ष की योजनाओं के साथ साथ कोरोना जागरूकता के संबंध में एक बैठक की।
पंद्रह हजार से अधिक पूर्व छात्र, छात्राए, शिक्षक, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यपक, फेसबुक ग्रुप – ऑल नोबिलियंस एलुमनाई एसोसिएशन के माध्यम से एकजुट हैं। एलुमनी के संस्थापक सदस्य, मयंक सिंह ने डिनोबिली स्कूलों के पूर्वत्ती और वर्तमान छात्रों को सहज रूप से जुड़ाव के लिए कई वर्षो से अपनी समर्पित सेवा प्रदान किया है।
इस मंच के द्वारा कई एलुमनी और उनके परिवार के सदस्यों को जीवनरक्षी, नौकरी, मार्ग निर्देशन व पूर्वृत्ति छात्रों और शिक्षक की जानकारी प्रदान की गई है।
इस मंच के द्वारा देश विदेश में बसे पूर्वत्ती छात्रों को एक सूत्र में पिरोने के प्रयास ने छात्रों के बीच प्रेम और भाईचारे की भावना को अंकुरित किया है।
आज की बैठक में टीकाकरण जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, वर्तमान छात्रों को दिशा निर्देश इत्यादि जैसे संबंधित कार्यक्रम पर चर्चा की गई और साथ ही साथ इस वर्ष के दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी गई। बैठक में मयंक सिंह, दीपक शाह, सनी कटेसरिया, सुखजिंदर सिंह, अमृत दास व मनीष पराशर ने सक्रिय पूर्वक भाग लिया।