सरायकेला परिसदन परिसर में परिवहन मंत्री , उप विकास आयुक्त एवं डीएफओ ने संयुक्त रूप से किया वृक्षारोपण

0 Comments

वरीय अधिकारियों के साथ बैठक करते मंत्री चंपई सोरेन

सरायकेला / सरायकेला परिसदन परिसर में दिव्यार्थी ऑक्सीजन रिप्लेनिशमेंट मिशन प्लांटेशन (D.0.R.M) के तहत में रविवार को राज्य के परिवहन मंत्री -सह- विधायक सरायकेला श्री चंपई सोरेन, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, DFO श्री आदित्य नरायण ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया। इस दौरान पीपल, बेल, आम इत्यादि के सभी 35 पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम के दौरान D.O.R.M के तरफ से श्री A. K. सिन्हा के द्वारा माननीय परिवहन मंत्री एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी वरीय पदाधिकारीगण को कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई। उन्होंने बतया D.O.R.M जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से सरायकेला खरसावां जिला में फूड फॉरेस्ट डेवलपमेंट, अमृत क़ृषि को बढ़ावा देने हेतु कार्य कर रही है । उन्होंने बताया तत्काल कार्यक्रम के तहत सरायकेला परिसदन परिसर में ऑक्सीजन युक्त एवं फलदार पौधा तथा राजनगर प्रखंड के भीमखंदा मंदिर परिसर के 100-150 मीटर के आसपास में फूल, बेल, केला एवं फलदार पौधों लगया जा रहा है। जिससे वहां के स्थानीय SHG ग्रुप को जोड़ा जायेगा। SHG ग्रुप पाधो के संरक्षण कर पौधो में होने वाले फूल, फल की बिक्री कर अपनी आय को मजबूत कर सकेगी।
कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन ने कहां प्लांटेशन रूटिंग वर्क के तहत किया जाए साथ ही पौधों के बचाने एवं उनके रख-रखाव हेतु कार्य किया जाए। उन्होंने कहा मनुष्य जीवन के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। वृक्षारोपण पर्यावरण, जल संचयन एवं मनुष्य के स्वस्थ जीवन के लिए अति आवश्यक है अतः हम सभी को वृक्षारोपण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
मौके पर उक्त के अलावा प्रेसिडेंट ऑफ दिव्यार्थी श्रीमती आरती सिन्हा , श्री सिद्धार्थ विश्वास आईसीएमआर दिल्ली , अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, ITDA निदेशक श्री संदीप कुमार दोराईबुरु, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री रामकृष्ण कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला श्री मृत्युंजय कुमार, JSLPS DPM अनिल डुगडुग, SMPO IPRD नंदन उपाध्याय एवं अन्य उपस्थित रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *