धनबाद। झरिया।असलम अंसारी/ पाथरडीह रेलवे कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने आज दिनांक 25 जुलाई 2021 डिगवाडीह में जेएमएम नेता मदन राम की अध्यक्षता में बैठक हुई ।जिसमें पीड़ित परिवार के लोग ने अपनी अपनी बात रखी । बैठक में निर्णय लिया गया कि से सत्तारूढ़ दल के सचेतक मथुरा प्रसाद महतो मिलकर एक ज्ञापन दिया जाएगा ताकि मामले को झारखंड विधानसभा में रखा जाए और अबिलम्ब केंद्र सरकार के रेलवे द्वारा की जा रही अत्याचार को रोक लगया जाए और विस्थापित परिवार को बरसात के मौसम तक रहने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था किया जाए । बैठक में झरिया कोंग्रेस कमिटी कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष भगवान दास , शंकर प्रसाद,विजय तांती, राहुल सेन, शिव जी यादव ,हरेराम यादव, दिनेश खरवार, उपेंद्र साव आदि थे