धनबाद।(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) बुधवार को प्रेस क्लब धनबाद (गांधी सेवा सदन) के मुख्य द्वार पर आरओ पनशाला का उद्घाटन नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार व मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के संयोजक नंदलाल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त ने कहा कि मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड एक बेहतर प्रयास की ओर अग्रसर है। आगे भी कही जहां लोगों की मौजूदगी ज्यादा संख्या में रहती है वैसे स्थानों को चयन कर वहाँ भी ऐसी व्यवस्था कराने में नगर निगम इन्हें हर संभव मदद करेगी। शहर वासियों को पानी उपलब्ध कराना नगर निगम की जिम्मेदारी है। नंदलाल अग्रवाल ने बताया कि विगत एक से डेढ़ साल में मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड 13 इस तरह के टावर निर्मित कर चुकी है। अब यह धनबाद जिले में 14वां पनशाला निर्माण कर दिया गया है। अगले एक माह के भीतर एसएन एमएम सीएच में 15वां पनशाला निर्मित होने जा रहा है। रणधीर वर्मा चौक भीड़ – भाड़ वाला क्षेत्र है और काफी समय से यहां इस तरह की व्यवस्था की जरूरत महसूस की जा रही थी। इससे पूर्व 13 टावर जिसमें बैंक मोड़ क्षेत्र में तीन , धनसार में एक , सिटी सेंटर और बेकारबांध में एक – एक , झरिया में तीन , बस्ताकोला गौशाला में एक , लोयाबाद में एक और गोविंदपुर ब्लॉक में एक स्थापित है। इस पनशाला में आरओ मशीन तथा चीलर मशीन लगाया गया है। मेंटेनेंस कार्य मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड देखेगी। बिजली और पानी की व्यवस्था का जिम्मा नगर निगम संभालेगी। उद्घाटन के मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष समेत पदाधिकारीगण तथा मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के सदस्यों में कृष्णा अग्रवाल , राजेश अग्रवाल , कुलदीप अग्रवाल , दीपक रुईया , प्रवीण अग्रवाल , वेद केजरीवाल उपस्थित थे।