दोस्त के बर्थडे पार्टी मनाने घर से निकले युवक का शव मिला नदी में तैरता

0 Comments

धनबाद। झरिया सलाम अंसारी। झरिया थाना क्षेत्र के बनियाहीर दो नंबर हनुमानगढ़ी के समीप रहने वाले चिरंजीव प्रसाद चौहान का बड़ा पुत्र लगभग 16 वर्षीय पुरूषोतम प्रसाद चौहान मंगलवार की सुबह अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने को कह कर अपने बाइक से घर से निकला था।जिसके बाद वह घर नही लौटा। काफी देर तक घर नही लौटने से परिवार वालों को भी उसकी चिंता होने लगी। इसी दौरान दोपहर एक युवती पुरूषोतम की बाइक पर एक युवक के साथ घर पहुंची।

युवती ने पुरूषोतम के परिवार वालों को बताया कि बोकारो के अमलाबाद धाेबी घाट में एक युवक डूब गया है। जिसके बाद परिवार के सदस्य व आसपास के लोग उसकी खोज करने उक्त घाट पहुंचे।काफी खोजबीन करने बाद भी उसका कोई पता नही चला। अमलाबाद ओपी में पुरूषोतम के पिता ने घटना को लेकर आवेदन दिया।

वही पुरषोत्तम के पिता का कहना है कि अगर पुरषोत्तम के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो उसका पूरा जिमेवार वही युवती होगी । फिलहाल घर के सभी लोग पुरषोत्तम की खोजबीन करने आमलाबाद पुलिस से मांग की जिसका शव आज सुदामडीह थाना स्थित दामोदर नदी के पलटुन के समीप छठ घाट शव पानी में तैरता हुआ मिला है उसे स्थानीय लोगों ने देखा जिसके बाद स्थानीय थाना सुदामडीह को इस घटना की सूचना दी गई।

सुदामडीह ने अमलाबाद ओपी को सूचना दिया जिसके बाद पुलिस व परिजन घटनास्थल पर पहुंच कर हत्या की आशंका जताई है,और जिस लड़की के साथ युवक था उन्हीं लोगों पर हत्या की साजिश एवं हत्या करने का आरोप भी लगाया है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *