बगोदर/( प्रतिनिधि:कुमार गौरव) बगोदर थाना क्षेत्र के हेसला में सरकारी डोभा में डूबने से एक किसान की मौत हो गई. घटना बुधवार की है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. मृतक का नाम बाल गोबिंद सिंह 53 साल है. बताया जाता है कि बाल गोबिंद खेत में हल चलाने के बाद हेसला के कोडाडीह गांव के बाहर स्थित सरकारी डोभा में नहाने के लिए गया था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया. डोभा में वह कब डूबा इसकी जानकारी किसी को नहीं है. उसका कपड़ा जब डोभा के बाहर देखा गया तब लोगों को कुछ संदेह हुआ. डोभा के पानी में खोजने पर उसे बाहर निकाला गया. तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना के बाद परिजनों का रो- रोकर बूरा हाल हो गया है. इधर विधायक विनोद कुमार सिंह घटना की सूचना मिलने पर कोडाडीह पहुंचे एवं घटना का जायजा लिया. उन्होंने पीड़ित परिजनों को हिम्मत भी बंधाई. इधर मौके पर पहुंचे प्रमुख मुस्ताक अंसारी ने कहा है कि किसान की मौत सरकारी डोभा में डूबने से हुई है. इसलिए प्रशासन को पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की.