धनबाद/(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) कतरास:-चार साल से बंद धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर फिर चलेगी. पूर्व मध्य रेल ने धनबाद की इस महत्वपूर्ण ट्रेन को चलाने की अनुमति मांगी थी जिसपर रेलवे बोर्ड ने मंजूरी की मुहर लगा दी है. मंगलवार को रेलवे ने धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर को बोर्ड की हरी झंडी मिलने की आधिकारिक घोषणा के साथ ही दो दिनों में ट्रेन चलाने की भी घोषणा की.धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग को 15 जून 2017 को भूमिगत आग के खतरे के कारण बंद कर दिया गया था. इस वजह से एक साथ 26 जोड़ी ट्रेनें रद हो गई थीं.बाद में फरवरी 2019 से दोबारा इस रेल मार्ग को चालू कर दिया गया.लगभग सभी ट्रेनों के चलने के बाद भी धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर नहीं चली.अब चार साल से ज्यादा वक्त गुजरने के बाद रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन को फिर से चलाने की अनुमति दी. बुधवार को पूर्व मध्य रेल मुख्यालय से आदेश मिलते ही तिथि का एलान हो जाएगा.डीसी ट्रेन कतरास कोयलांचल की धड़कन है.डीसी ट्रेन को चलाने के लिये कोयलांचल के लोग लगातार आवाज बुलंद कर रहे थे.आखिरकार बोर्ड ने मांगो को सुना और इस ट्रैक पर फिर से डीसी ट्रेन को चलाने की पहल की