बाघमारा/(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) झारखंड युवा मोर्च के समर्थकों ने बीसीसीएल ब्लॉक दो में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी एसएमएसजेवी में स्थानीय बेरोज़गारों को नियोजन देने एवं अन्य मांगों को लेकर ब्लॉक दो के 14 नंबर हाज़िरी घर के समीप एकदिवसीय धरना दिया। धरना को संबोधित करते हुए मोर्चा के वरीय नेता कारू यादव ने कहा कि ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा स्थानीय बेरोज़गारों को नियोजन देने में काफी कोताही बरती जा रही है। जिस कारण यहां के बेटोज़गार भूखों मरने पर विवश है। श्री यादव ने कहा कि उक्त ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के द्वारा ट्रांसपोर्टिंग के दौरान काफी प्रदूषण फैलाया जाता हैं। जिस कारण ट्रांसपोर्टिंग स्थल के आसपास रहने वाले लोगो का जीना दूभर हो गया है। लोग प्रदूषण की चपेट में आकर भयानक बीमारियों के शिकार हो रहे है। श्री यादव ने कहा कि ब्लॉक दो के साइडिंगो में पीकिंग-ब्रेकिंग मज़दूरों का शोषण किया जा रहा है। मज़दूरों को हाई पावर कमेटी के द्वारा निर्धारित वेतन नहीं दिया जाता है। मज़दूरों की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। श्री यादव ने कहा कि स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन देने, प्रदूषण पर रोकथाम आदि मांगो पर यदि सौहार्दपूर्ण निराकरण नहीं किया गया तो बीसीसीएल का चक्का जाम किया जाएगा। धरना में झारखण्ड युवा मोर्चा के वरीय नेता किरण महतो, रितेश अग्रवाल, रूपेश चौधरी, संटू महथा, मरियम खातून, रमेश ठाकुर, राजकिशोर ठाकुर पंकज, संजीत मोदक, प्रदीप यादव, दीपक गुप्ता, शुभम यादव, दिलीप यादव, सोनी देवी,
गीता देवी, सुरति रेणु देवयंती देवी, फूल देवी, राधा देवी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।