सराईकेला :: दुगनी स्थित आर्चरी एकेडमी का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

0 Comments

पेप्सी PVT LTD के तत्वाधान में एकेडमी परिसर में किया गया वृक्षारोपण

सराईकेला/ जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त सरायकेला – खरसावां श्री अरवा राजकमल ने आज सरायकेला प्रखंड अंतर्गत दुगनी स्थित आर्चरी ऐकडमी का निरिक्षण किया। निरिक्षण क्रम में उपायुक्त ने एकेडमी भवन परिसर, खेल मैदान, कक्षा, जिम इत्यादि का निरिक्षण किया। उपायुक्त ने ऐकडमी परिसर के रेनोवेशन एवं छात्र छात्राओं के बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु राज्य एवं स्तरीय विभाग एवं जिला स्तर से समन्वय स्थापित कर विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने कहा आर्चरी ऐकडमी में उपलब्ध बच्चों (छात्र छात्राओं) के बेहतरी के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।इस दौरान पेप्सी प्राइवेट लिमिटेड, आदित्यपुर के तत्वाधान में आर्चरी एकेडमी परिसर में उपायुक्त श्री अरवा राजकमल एवं अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार ने वृक्षारोपण किया। ज्ञात हो की पेप्सी प्राइवेट लिमिटेड, आदित्यपुर के तत्वधान में आर्चरी एकेडमी परिसर में 500 वृक्षारोपण किया गया।मौके पर भारतीय तीरंदाजी संघ के संयुक्त सचिव सुमंत चन्द्र मोहंती ने आर्चरी एकेडमी में आदरणीय उपायुक्त महोदय के आगमन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उक्त आर्चरी एकेडमी में भविष्य में सभी जरूरी सुविधाओं की शीघ्र उपलब्धता पर आशा व्यक्त की है।निरीक्षण के दौरान
जिला खेल पदाधिकारी श्री संजीत कुमार, जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद दिलदार, प्रशिक्षक श्री बी एस राव, श्री हिमांशु मोहंती, श्री बलराम महतो, श्री संजय सुंडी, श्री प्रभाकर मंडल, पेप्सी के प्रतिनिधि श्री हेमंत कौशिक, श्री गोपीनाथ, श्री वेंकटेश्वर राव, अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज गोरा हो, सुमित कुमार मिश्रा एवम विनोद स्वांसी सहित कई खिलाड़ी उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *