शांतिनगर/ भिलाई/(संवाददाता : अभिषेक शावल) भिलाई के शांतिनगर के एक दुकानदार द्वारा अपनी दुकान को आगे बढाकर अतिक्रमण किया गया है जिससे की दुकान में खरीदार करने आये लोग अपनी गाड़िया सड़क किनारे ही खड़ी कर देते है जिससे कि आने जाने वाले लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वही सड़क के दूसरी ओर ट्रक खड़ी रहने से रोज शाम को जाम की स्थिति बन रही है वही इस बात को लेकर न्युज 12 भारत की टीम ने जब नगर निगम भिलाई जोन 2 की जोनायुक्त पूजा पिल्ले को बताई तो उन्होंने तत्काल संबंधित दुकानदार को नोटिस जारी करते हुए 3 दिन के अंदर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है जिसमे भिलाई नगर निगम जोन 2 की भूमिका काफी सराहनीय रही है।
Categories: