वार्ड नंबर 16 पार्षद प्रत्याशी कैलाश गुप्ता के द्वारा भूली की यात्री बस स्टैंड पर अवैध कब्जा कर लिया गया है
भूली /(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) धनबाद भूली थाना क्षेत्र अंतर्गत भूली ए ब्लॉक स्थित सुरेश पान दुकान के बगल में बहुत पुरानी एक यात्री बस हुआ करते थे काफी लोग भूली के जनता वहां खड़े होकर बसों की इंतजार करते थे टेंपो के भी इंतजार करते थे लेकिन भूली ए ब्लॉक निवासी कृष्णा साव तथा वार्ड नंबर 16 पार्षद प्रत्याशी कैलाश गुप्ता के द्वारा भूली की यात्री बस स्टैंड पर अवैध कब्जा कर लिया गया है आलम यह कि अब भूली की जनता इस कड़कड़ाती धूप में खड़े होकर अपनी ऑटो का इंतजार करना पड़ेगा अब क्या भूली की जनता की इस समस्या से कोई निदान करनी वाला हमारे क्षेत्रीय कार्यालय BTA प्रबंधक इस पर कोई एक्शन लेती है या ना लेती है यह देखने का और सोचने की बात है वहीं पूरे भूली ए ब्लॉक क्षेत्र में वहां की जनता अवैध कब्जा करने पर काफी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं वहीं वार्ड नंबर 16 के पार्षद प्रत्याशी कैलाश गुप्ता जी लगता है सरकारी अफसरों को पैसों की बदौलत उनकी खामोशी सच व्यक्त कर रही है वहीं स्थानीय क्षेत्रीय प्रबंधक बी टी ए प्रबंधक इस पर मौन धारण किए हुए हैं
आखिर अवैध कब्जा की नौबत आती ही क्यों है , विचारणीय बात
आखिर भूली में अवैध कब्जे की नौबत आती है क्यों आखिर समस्या क्या है अगर भूली क्षेत्रीय BTA प्रबंधक इस पर कोई पहल करते तो ऐसी नौबत पूरे भूली में नहीं होती