धनबाद। झरिया। असलम अंसारी। लोजपा दलित सेना के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश पासवान ने नई दिल्ली में आज 12/7/2021के दोपहर में केन्द्रीय म॔त्री पसुपति पारस कुमार से मिलकर बधाई दिया एवं स्वागत की।
मिथिलेश पासवान दिल्ली से दुरभाष पर बताया कि मंत्री ने निर्देश दिया है कि संगठन बनाने और समस्या की सूचीबद्ध करते हुए दिल्ली मंत्रालय में भैजाने की बात कही गई । मिथिलेश ने आगे कहा कि स्व0 रामविलास पासवान के अधुरी कार्य पुरा करनी के लिए पसुपति पारस त्तप्रय है।पसुपति पारस कुमार को केन्द्रीय मंत्री बनने के लिए पीएम मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त की
Categories: