धनबाद। झरिया। असलम अंसारी।आज दिनांक 12 जुलाई , सिजुआ में झारखण्ड विधान सभा के सचेतक, टुंडी विधायक, एवम पूर्व मंत्री, माननीय श्री मथुरा प्रसाद महतो जी को वंचित मुक्ति मोर्चा द्वारा “ऑल टाइम टी” चाय को लंच करने एवम बनियाहोर , हनुमानगढ़ी झरिया में वंचित समाज के बेरोजगार लोगो को रोजगार देने के लिए प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करने के लिए , झारखण्ड प्रभारी रामा शीश चौहान, झारखण्ड अध्यक्ष अशोक पाण्डे, महा सचिव सुनील कुमार वर्मा, आमंत्रण पत्र दिया गया , रोजगार प्रशिक्षण शिविर से हजारों लोगो को रोजगार मिलेगा, जब तक सभी लोगो को रोजगार नहीं मिलेगा तब तक न राज्य विकास करेगी और न देश विकास करेंगे, विकास का एक ही रास्ता है और ओ है रोजगार, हमारी मोर्चा का प्रयास है की झारखण्ड में भी चाय बागान करने के लिए झारखण्ड सरकार किसानों को उच्च प्रशिक्षण दिलाए ओर दार्जलिंग, आसाम, ओर ऊटी की तरह झारखंड की किसान की उत्थान हो, आज झारखंड के पैसे दूसरे राज्यों में जाता है यहां के पैसे से दूसरे राज्य आगे बड़ रहे है सौर अपना झारखंड राज्य रोजगार के अभाव में हमारे युवा युवक्ति पढ़ लिख कर बेरोजगार घुमा रहे है इस बेरोजगारी को दूर करने के लिए वंचित मुक्ति मोर्चा सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर झारखंड को विकास के पथ पर लेजाने को तैयार है ,
हेम राज चौहान, हीरालाल चौहान, अरुण नोनिया, अमित कुमार नोनिया, शंकर चौहान, उमा शंकर प्रसाद, मोहन चौहान ,संजय चौहान, असलम अंसारी, अनुज महतो, प्रेम महतो, उपस्थित थे । हार्दिक शुभकामनाओं के साथ, जोहर झारखण्ड।