अमित केसरी ने किया सार्थक पहल :: खरसवाँ निवासी तुषार महतो को दिलाई बोन मेरो ट्रांसप्लांट के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से वित्तीय सहायता

0 Comments

सराईकेला / खरसावां प्रखंड अंर्तगत गांव उदालखाम निवासी भुवनेश्वर महतो के पुत्र तुषार महतो के बोन मेरो ट्रांसप्लांट हेतु प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष तीन लाख रुपए की राशि की स्वीकृति मिली है।इसके लिए भुवनेश्वर महतो ने माननीय केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा के प्रति दिल की गहराइयों से कृतज्ञता व्यक्त करते हुए अशेष धन्यवाद ओर आभार प्रकट करते हुए सम्पुर्ण घटनाक्रम की व्याख्या की है और कहा है
“घड़ी ठीक करनेवाले तो बहुत मिले मेरे अबतक के जीवन सफर मे … परंतु मेरे विपरीत परिस्थिति को अनुकूल बना समय को ठीक कर दिया है परम आदरणीय हमारे जनप्रिय खरसवां प्रखण्ड के उपप्रमुख सह संसद प्रतिनिधि महोदय श्री अमित केशरी ने” यह कहना है खरसवाँ प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम उदालखम निवासी भुवन महतो का। श्री महतो ने बताया की आदरणीय अमित केशरी ने न केवल हमारे कष्ट को समझा बल्कि तन मन धन और समय का सहयोग देकर हमारी विपरीत पारिवारिक परिस्थिति को को एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन मे परिणत किया । भुवन महतो ने आगे बताया की उनके सुपुत्र तुषार महतो (उम्र 12 वर्ष) मसकुलर डिस्टरोई नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित थे । डाक्टरी जांच के बाद पताचला की इस बीमारी का सफल इलाज बोन मेरो ट्रांसप्लांट पद्धति से ही संभव हो पाएगा । तीन अलग अलग समय अंतरालों मे एक के बाद एक कूल तीन ऑपरेशन किया जाना है जिसका कूल खर्च 9,50,000(नौ लाख पचास हजार ) बताया गया । भुवन महतो ने कहा की उनकी पारिवारिक आर्थिक परिस्थिति अत्यंत गंभीर एवं दयनीय है ओर उपरोक्त शल्यक्रिया खर्च को वहन कर पाने मे असमर्थ है। बस अब तो भगवान भरोसा ही शेष रहा । परंतु जब श्री महतो ने इस संबंध मे खरसवां प्रखण्ड के जनप्रिय एवं लोक सुख दुख मे सक्रिय भागीदारी निभाने वाले उपप्रमुख श्री अमित केशरी को अपनी व्यथा सुनाई। श्री केशरी ने उन्हे हर संभव पूर्णसहयोग करने का अश्वशन दिया । श्री अमित केशरी खरसावन विधानसभा अंतर्गत स्वास्थ्य,चिकित्सा,शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं । श्री केशरी ने तुषार महतो के सम्पूर्ण चिकित्सीय विवरणी का व्यक्तिगत तौर पर अध्ययन कर स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री माननीय अर्जुन मुंडा को सम्पूर्ण स्थिति से अवगत कराया एवं तुषार महतो के सफल ऑपरेशन करवाने के लिए आग्रह किया ।परिणामतः माननीय केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भुवन महतो के पारिवारिक आर्थिक स्थिति को देखते हुए इस विषम परिस्थिति मे तारणहार के रूप मे उभरे ओर तुषार महतो के सफल ऑपरेशन के लिए प्रधानमंत्री राहत कोश से रू. 3,00000(तीन लाख रुपए) रुपये की स्वीकृति प्रदान करवाई। इसके बाद नोएडा स्थित मेट्रो अस्पताल मे स्वयं श्री अमित केशरी मास्टर तुषार महतो को लेकर पहुंचे और उनका पहला सफल ऑपरेशन करवाया.। परम आदरणीय भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पत्र के माध्यम से भुवन महतो को कहा है की यह राशि देश के आमजनों द्वारा दिए गए सहयोग मे से मास्टर तुषार के सफल इलाज हेतु स्वीकृत की गई आशा है विपत्ति के इस घड़ी मे आप आमजनों के सहयोग को कभी नहीं भूलेंगे । श्री भुवन महतो एवं उनका परिवार माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ,केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा का तहे दिल से आभार प्रकट करते हुए कहा है की इस विपदा की घड़ी मे आपके द्वारा किए गए सहयोग के हम सदैव ऋणी रहेंगे साथ ही आम जनों के प्रति हमारा श्रद्धा सह सादर नमन है हम कृतज्ञा है हमारे जनप्रिय हमारे सुख दुख के भागीदार माननीय केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा का जिनके सार्थक प्रयास से आज हमारे कलेजे के टुकड़े को नई जिंदगी मिल पाईई है, हम सदैव
केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद श्री अर्जुन मुंडा का कृतज्ञ रहेंगे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *