महुदा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनबाद बोकारो मुख्य मार्ग महुदा मोड में कार और बाइक सवार मैं जोरदार टक्कर हुई

0 Comments

धनबाद/(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) बोकारो मुख्य मार्ग के महुदा मोड़ के एनएच 32 में आज सुबह करीब 7:30 बजे कार व बाइक से जोरदार टक्कर हुई । जिसमे बाइक क्षतिग्रस्त हुई तथा बाइक सवार घायल हो गये।जिसको इलाज हेतु समीप के नर्सिग होम अस्पताल में भर्ती कराया गया । महुदा के मधियारा निवासी बताया जा रहा है जिसका नाम मदन पाण्डेय है, जिन्हें चोट लगी है तथा साथ में पुत्र थे । हादसे के दौरान पिता – पुत्र को चोट लगी है । वहीं स्थानीय ग्रामीण का कहना है कि यहाँ पर दुर्घटना होते रहती है, चूंकि हाइवे के बाये तरफ गांव जाने का रास्ता तथा दाये तरफ बाजार जाने का रास्ता है । सड़क पार के मे काफी कठिनाई होती है चूंकि गाड़ी तेज रफ्तार से आती जाती है । यहां न तो डिवाइडर है और ना ही ब्रेकर, जिसके चलते आये दिन सडक पर कोई न कोई घटना घटती है। इसकी जानकारी ग्रामीणो ने ओशोका बिल्डकॉन के अधिकारियो को दे चुका है। लेकिन इसकी कोई जबाब अबतक नहीं दिया गया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *