आर्ट ऑफ लिविंग धनबाद चैप्टर की ओर से तोपचांची चलकरी बिरहोर जनजाति की बीच बिस्कुट एवं दवाई का किया वितरण

0 Comments

धनबाद/तोपचांची/आर्ट ऑफ लिविंग धनबाद चैप्टर की ओर से तोपचांची चलकरी बिरहोर जनजाति की बीच बांटे बिस्कुट एवं दवाई वितरण के साथ वैक्सीनेशन और कोरॉना से सतर्क रहने की जागरूकता दी गई।

आर्ट ऑफ लिविंग बेंगलुरु हेड ऑफिस के निर्देशानुसार चल रहे मिशन ज़िंदगी अभियान के अंतर्गत आयुर्वेदिक कबासुर कुडिनीर औषधि को समाज के जरूरतमंद व गांव में बड़े बूढ़े तक पहुंचाने के अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज आर्ट ऑफ लिविंग धनबाद चैप्टर की ओर से तोपचांची स्थित चलकरी बिरहोर जनजाति और उदयपुर गांव पोस्ट कल्याणपुर पंचायत, गोविंदपुर प्रखंड के लोगो के बीच कबासुर कुडिनीर दवाई एवं बच्चों के बीच बिस्कुट का वितरण किया गया ।

इस दौरान आर्ट ऑफ लिविंग के फैकल्टी मयंक सिंह ने बिरहोर जनजाति के लोगों के जागरूक करते हुए कहा की कोरोना काल में आप सभी लोगों को साफ सफाई पर ज्यादा ध्यान दे साथ ही आर्ट ऑफ लिविंग संस्थान की ओर बांटी जा रही दवाई कबसुर कुडिनीर के बारे बताते हुए उन्होंने कहा की आज इस कोरोना काल में लोगों को अपनी रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की जरूरत है ओर यह दवाई आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है यह दवाई जो आयुष मंत्रालय से प्रमाणित है । इस दौरान बिरहोर जनजातियों के लोगों के बीच काफी खुशी देखने को मिली । बच्चो ने भी खूब आनंद लिया संस्था के लोगो से मिल के। चलकारी बस्ती में 70 परिवार और 100 बच्चो के बीच इस कार्यक्रम को प्रातः काल में पूर्ण किया गया।

दोपहर में उदयपुर गांव में करीब 80 परिवार के लोगो को कबासूर कुडिनीर व 50 बच्चो को बिस्किट वितरण किया गया। सभी को सफाई, वैक्सीनेशन और तीसरे लहर के लिए जागरूक किया गया।

इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में आर्ट ऑफ लिविंग बेंगलुरू और रांची एपेक्स के निर्देश के साथ साथ संस्था के वॉलंटियर सुखजिंदर जॉनी, अमित शरण, सौरभ कश्यप और तोपचांची प्रखंड के गंगाधर साव, और उदयपुर गांव के प्यारे लाल महतो, सुभद्रा देवी इत्यादि मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *