धनबाद।तोपचांची/(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) जीटी रोड NH 2 काण्डेडीह चौक में एक सङक दुर्घटना में गोमो के सौमिल शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसका फुफेरा भाई अमीत महराज की हालत गंभीर हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गोमो के शौमिल शर्मा अपने फुफेरे भाई के साथ एयर फोर्स की परिक्षा देने अपनी आपाचि बाईक से धनबाद जा रहा था। सुबह सात बजकर पचास मिनट पर उसे रिपोर्टिंग करना था। वह जैसे ही काण्डे मोङ में पहुँचा पीछे से आ रही एक ट्रक संख्या डब्ल्यू बी 19जे/ 3359 उसे अपने चपेट मे ले लिया और सौ फीट सङक पर रगङते हुए ले गया। जिससे शौमिल की मौत मौके पर हो गई। वहीं अमीत की हालत नाजुक बताई जा रही।
सुचना पाकर तोपचाँची पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर लाश को पोस्टमार्टम हेतू पीएमसीएच धनबाद भिजवायें ।
यह हादसा जानवरों की जमावङे के कारन हुआ हादसा
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया की काण्डेडीह जीटी रोङ में जानवरों का जमावङा दिन भर लगा रहता है। अचानक जानवर आ जाने से बाईक सवार ब्रेक लगाया तभी पीछे से आ रही ट्रक उसे अपने चपेट मे ले लिया। दोनो बाईक सवार ट्रक में फंस गए जिसे घसीटता हुआ करीब सौ मीटर तक लेता गया।
एक माह के अंदर घर में हुई है दो मौते।
घरवालो ने बताया कि अभी एक माह पहले मृतक की दादी और 20 दिन पूर्व फुआ की मौत हुई हुई है। घायल अमीत की मां की मौत 20 दिन पहले हुई थी।
एक माह के अंदर घर मे हुए तीन तीन घटना से घरवाले पर दुखों का पहाङ टुट पङा है।
पिता का रो रो कर बुरा हाल है।