कतरास थाना के भगत मुहल्ला निवासी संजय लोयलका के घर बमबाजी कर दहशत फैलाने वाले गैंग का एसएसपी ने किया खुलासा

0 Comments

धनबाद।(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) कोयलांचल पुलिस के लिये सबसे अधिक चुनौती देने वाला शूटर अमन सिंह गिरोह के तीन गुर्गे पुलिस के हत्थे चढ़ गये हैं. हाल के दिनों में धनबाद जिले के कोयला व्यवसायी तथा जमीन कारोबारी से शूटर अमन सिंह ने रंगदारी की मांग की थी. कतरास थाना के भगत मोहल्ला निवासी संजय लोयलका के घर बमबाजी कर दहशत फैलाने का काम किया गया था.
रंगदारी को लेकर पर्चा भी छोड़ा गया था. मामले में पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी. इस घटना के कुछ दिन बाद ही बोकारो जिला के बीसीसीएल एरिया वन अंतर्गत कोलियरी में बाइक सवार अपराधियों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. साथ ही कोलयरी में रंगदारी का पर्चा छोड़ा गया था.
पुलिस को अमन सिंह गिरोह के द्वारा रंगदारी मांगे जाने की शिकायत व्यव्सायी दे रहे थे. अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहे थे. आज दोनों ही मामलों का उद्भेदन धनबाद एसएसपी के द्वारा किया गया.
 
मामले में शामिल तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वही घटना में शामिल बाइक,पर्चा भी बरामद कर जब्क किया गया है. वरीय पुलिस अधीक्षक, धनबाद एवं पुलिस अधीक्षक बोकारो के आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बाघमारा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेरमो तेनुघाट,बोकारो के नेतृत्व में एस0आई0टी0 का गठन किया गया.
 
एस0आई0टी0 द्वारा लगातार छापेमारी कर कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया.
वहीं एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि कतरास थाना क्षेत्र के कोयला व्यव्सायी के घर बमबाजी तथा बोकारो जिला के दामोदा कोलयरी में फायरिंग की घटना को अंजाम बाइक सवार अपराधी द्वारा दिया गया था. रंगदारी को लेकर पर्चा भी छोड़ा गया था।इन मामलों में तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.
धनबाद तथा बोकारो जिला की पुलिस उद्भेदन करने में लगी रही. दोनों जिले की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर घटना के उद्भेदन किया है.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *